हृदय की बाह्य संरचना (External structure of heart)
हृदय हल्का गुलाबी रंग का एक मुट्ठी के आकार का होता है |
इसकी लंबाई 12चौङाई 9 सेमी तथा मोटाई 6 सेमी होता है |
एक हृद खाँच हृदय के ऊपरी चौङे भाग को पिछले शंक्वाकार भाग में अलग करती है । ऊपरी भाग लंबाई में काफी छोटा होता है जिसे आलिन्द ( ATRIUM )कहते हैं। निचला भाग अधिक लंबा और अधिक अधिक मांशल होता हैं। जिसे निलय (VENTRICLE) कहते है। आन्तर अलिंदीय खाँच
अलिंद को बङे दाएँ अलिंद तथा छोटे बाएँ अलिंद में विभेदित करती है, लेकिन यह खाँच अच्छी तरह से दिखाई नही देती है।
इसी तरह एक खङी आन्तर्निलयी खाँच निलय को भी दाएँ बाएँ निलय दो भागों में बाटती है ।यह खाँच अधिक स्पष्ट होती है ।यह हृदय की मध्य तेख में न होकर इस प्रकार तिरछी होती है कि बायाँ निलय सँकरा परन्तु लंबा होता है तथा दायाँ निलय चौङा और लंबाई में कुछ छोटा होता हैं।
हृदय की सतह पर की खाँचो में हृदय से संबंधित प्रमुख रुधिरवाहिनियाँ होती हैं। इसके ऊपर
Comments
Post a Comment